भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारीयों के अनुसार अब आम नागरिकों को भी सेना में शामिल किया जा सकता है।युवाओं को यह मौका तीन साल के लिए मिलेगा। अगर इस प्रस्ताव को उच्च अधिकारीयों की तरफ से हरी झंडी मिलती है तो सेना के लॉजिस्टिक्स एवं फ्रंट लाइन इनफार्मेशन जैसे क्षेत्रों में अधिकारीयों एवं अन्य रैंकों में आम युवा अपनी सेवा दे सकेंगे। इसके साथ ही सेना अर्धसैनिक बलों एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को भी सात साल तक सेवाएं देने का मौका प्रदान कर सकती है। सेना के प्रवक्ता अमन आनंद के अनुसार यह एक स्वेच्छिक समझौता होगा
सेना में जाने का हर युवा का सपना अब साकार हो सकता है।
![सेना में जाने का हर युवा का सपना अब हो सकता है साकार](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2020/05/download-3.jpg)
सेना में जाने का हर युवा का सपना अब हो सकता है साकार