Biyani Times

डॉ. संजय बियानी “राजस्थान रत्न ” से सम्मानित

डॉ. संजय बियानी "राजस्थान रत्न " से सम्मानित

डॉ. संजय बियानी "राजस्थान रत्न " से सम्मानित

जयपुर, 6 जुलाई। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के एकडेमिक  निदेशक डॉ. संजय बियानी को  ” मै भारत हूँ ” संघ की ओर से “राजस्थान रत्न ” के ख़िताब से नवाजा गया. डॉ. बियानी को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया. गौरतलब है कि हाल ही में ” मै भारत हूँ ” संघ की ओर अतिविशिष्ट क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान की चुनिंदा विभूतियों को संघ द्वारा राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया.

विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया.

” मै भारत हूँ ” संघ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस ऑनलाइन समारोह में डॉ. बियानी के साथ राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव डॉ. केएल जैन, आईआईएस डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अशोक गुप्ता, स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉ.डीपी शर्मा, एलेन करियर इंस्टिट्यूट,

कोटा के निदेशक गोविंद महेश्वरी, डाटा इंजीनियर ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ डॉ. अजय डाटा, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, राजकोट के कुलपति प्रो. संदीप संचेती, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप बक्शी, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के कुलपति प्रो. जीके प्रभु, सिंबोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे के कुलपति डॉ. अश्वनी कुमार,

सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. जीएल शर्मा, पूर्व प्रांत पाल लॉयन सुमेर चंद्र जैन, ईटरनल हॉस्पिटल, जयपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा, जयपुर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं इंडस जयपुर हॉस्पिटल के प्रमोटर डॉ. शैलेंद्र शर्मा, जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला को भी सम्मानित किया गया.

समाज में सकारात्मकता और मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र में अपना यथा सम्भव योगदानदेते रहेगें

इस अवसर पर डॉ. बियानी ने कहा कि वे इस सम्मान के लिए अनुग्रहित हैं और आगे भी समाज में सकारात्मकता और मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र में अपना यथा सम्भव योगदानदेते रहेगें. डॉ. बियानी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था के निदेशक होने के साथ साथ प्रसिद्ध लेखक, मोटिवेटर गुरु और काउंसेलर भी हैं.

इस अवसर पर बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के चेयरमैन राजीव बियानी, प्रिंसिपल नेहा पांडेय और समस्त स्टाफ़ ने डॉ. संजय बियानी को को शुभकामनायें दी

Exit mobile version