अजमेर, सीबीएसई यूजीसी जूनियर रिसर्च फैलोशिप और नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) देने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। वर्ष 2018 से नेट परीक्षा के एग्जाम पेटर्न और एज लिमिट को लेकर बदलाव किए गए हैं। जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा अब 30 साल रहेगी। पहले यह आयु सीमा 28 साल थी। अब इस बदलाव के बाद काफी स्टूडेंट्स जेआरएफ के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ६ मार्च से आरंभ होगी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख ५ अप्रैल तथा शुल्क 6 अप्रैल 2018 तक जमा कराया जा सकता है। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार नए एग्जाम पेटर्न के मुताबिक अब तीन की बजाय केवल दो पेपर की परीक्षा होगी, जिसमें पेपर फस्र्ट में ऑबजेकिटव टाइप सवाल होंगे, जिसमें टीचिंग एबिलिटी, स्टूडेंट्स को पढ़ाते समय अपने साथ जोडऩे के लिए एप्टीट्यूड और एप्रोच की परख करने संबंधी सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर में ५० सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे। पहला पेपर सुबह 9:30 से 10:30 और दूसरा पेपर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सीबीएसई नेट: परीक्षार्थी देंगे दो पेपर, जेआरएफ की सीमा बढ़ी
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2018/02/rf3r7Sgcejdje.jpg)