नई दिल्ली।ग्लोबल बिजनेस मैग्जीन फॉर्च्यून के ‘बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर’ की टॉप-50 लिस्ट में भारतीय मूल के 4 सीईओ को शामिल किया गया है।गौरतलब है कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग टॉप पर है। भारतीय मूल के सत्या नडेला को पांचवा स्थान मिला है।वाटर हीटर के निर्माता मिलवॉकी स्थित ए ओ स्मिथ के सीईओ अजिता राजेन्द्र 34वें स्थान पर,एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी 36वें स्थान पर और मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं।