Biyani Times

अमृतानंदमयी मठ ने दिया 100 करोड़ का चंदा

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। गौरतलब है कि इसके लिए अभी तक कॉरपोरेट्स के अलावा कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने दान दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि केरल के एक धार्मिक संगठन ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देते हुए अकेले 100 करोड़ का चंदा दिया है। इस संगठन का नाम माता अमृतानंदमयी मठ है। चंदा मिलने के बाद पीएम मोदी माता अमृतानंदमयी के जन्मदिन के मौके पर केरल में उनसे मिलने गए। सितंबर 2014 से अब तक स्वच्छ भारत अभियान को 455 करोड़ रूपए का दान मिल चुका है। इसके तहत 83 करोड़ रूपए बंगाल के स्कूलों की सफाई के लिए दिए गए हैं। 11 करोड़ रूपए बिहार में सरकारी स्कूलों में शौचालय बनाने के लिए दिए गए हैं । वहीं 1.64 करोड़ रूपए का फंड झारखंड को दिया गया है।

Exit mobile version