Biyani Times

जेईई के बाद अब सभी परीक्षाओं में जरूरी होगा आधार कार्ड

दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जेईई) में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के बाद सरकार अब अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसे जरूरी करने पर विचार कर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक आईआईटी, जेईई में आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है । आधार कार्ड को जल्द ही देश में होने वाली अन्य परीक्षाओं के लिए अनिवार्य किया जाएगा। मंत्रालय का मानना है कि सरकार का यह कदम परीक्षा में होने वाली धांधली को रोक देगा। इसके अलावा सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य सुधार की योजना भी बना रही है। कि जिन परीक्षाओं को अब तक सीबीएसई करवाता आ रहा है अब उन सभी परीक्षाओं को विशेष तौर पर एक अलग संस्था राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान करवाएगा। साल 2017 में होने वाली आईआईटी मेन और एनआईटी की परीक्षा में असम, मेघालय और जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में जेईई की परीक्षा में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।

Exit mobile version