Biyani Times

नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा हुए 21 हजार करोड़

दिल्ली । विमुद्रीकरण के लागू होने के महज 13 दिनों में ही देशभर जनधन खातों में बड़ी मात्रा में पैसा जमा करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक जनधन खातों में करीब 21 हजार करोड़ रूपए जमा करवाए गए हैं। गौरतलब है कि देश में बैंकिंग सुविधाओं को बढावा देने और हर परिवार का बैंक खाता खोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरूआत की थी। माना जा रहा है कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों का इस्तेमाल कई लोग काले धन को सफेद करने के लिए कर रहे हैं । हालांकि जनधन खातों में 50 हजार तक की राशि ही जमा करवाई जा सकती है। देशभर में सबसे ज्यादा बंगाल में जनधन खातों में जमा करवाए गए हैं ।

Exit mobile version