राज्य सेवा के अधीन 405 पदों में- प्रशासनिक सेवा के 75, पुलिस सेवा के 34, लेखा सेवा के 104 राज्य बीमा के 11, उद्योग सेवा के 15, वन्यिजिक कर सेवा में 1, सहकारी सेवा में 13, कारागार सेवा में २, नियोजन सेवा में 3, खाद्य एवं नागरिक रसद में 1, महिला एवं बाल विकास सेवा में 77 ग्रामीण विकास सेवा 45, महिला विकास सेवा के 2, अल्पसंख्यक मामलात सेवा असिस्टेंट डायरेक्टर के 2, आबकारी जेनरल ब्रांच सेवा के 12 और आबकारी प्रीवेंटीव सेवा के 8 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अधीनस्थ सेवा में 575 पदों में- उद्योग अधीनस्थ सेवा के 5, तहसीलदर सेवा के 12६, नियोजन अधीनस्थ सेवा के 14, देवस्थान अधिनस्त सेवा के 7, आबकारी अधीनस्थ सेवा के 25, वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के 110, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 35, सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 7, श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 14, अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर के 16 एवं अल्पसंख्यक मामलात सेवा प्रोग्राम ऑफिसर के 33 पदों पर भर्ती की जाएगी.