गुगल भारतीय स्टार्ट अप को शानदार अवसर मुहैया करवा रहा है क्योंकि उनको उत्पाद और इंजिनियरिंग में उन बेहतरीन प्रेक्टिस का फायदा मिलेगा जो सिलिकॉन वेली में अपनाई जाती है। जिससे तकनीकी दुनियां में गुगल के तीसरे लॉन्च पैड एक्सलेरेट प्रोग्राम (एलईपी) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। गुगल की ओर से जारी सूची में तीसरे बैच में भाग लेने के लिए 24 कंपनीयों को चुना गया है। उसमें सात भारतीय स्टार्टअप भी शामिल है। यह प्रोग्राम 30 जनवरी 2017 से शुरू होगा । गुगल की 20 से ज्यादा टीमें नए एप स्टार्टअप को जानकारी मुहैया कराएगी। 3 महिने के इस प्रोग्राम की शुरूआत दो सप्ताह के बूट केंप से होगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली अन्य स्टार्टअप ब्राजील, इंडोनेशिया, मैक्सिको, कोलंबिया, अर्जेंटिना, फिलिक्स, थाईलेंड और वियतनाम के हैं।