Biyani Times

देश में 50 फीसदी बढा प्लास्टिक मनी का उपयोग

केंद्र सरकार की नोटबंदी के बाद कैश की तंगी के दौर में प्लास्टिक मनी का उपयोग बढ़ रहा  है।   लोग क्रेडिट कार्ड्स और पेटीएम का खूब इस्तेमाल कर रहे है  देश में पुराने नोटों की समस्या से जूझ रहे छोटे कारोबारियो के लिए भी वैकल्पिक कैश का उपयोग अच्छा है।  मोबाइल कंपनी जिओनी के नेशनल डिट्रिब्यूटर टीटू तनवानी के अनुसार नोटबंदी के कारण कैश कम  रहने से एक समय  की बिक्री में थोड़ी कमी आई थी,लेकिन अब प्लास्टिक मनी का उपयोग तेजी से बढ़ा है। लोग क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स समेत निजी कंपनियों के कार्ड्स भी इस्तेमाल कर रहे है । साथ ही ट्रांसपोर्टर्स ने सरकार से पेट्रोल पंप पर पुराने नोट चलाने की समय सीमा को 24 नवम्बर से आगे बढ़ाने की मांग की है ।

Exit mobile version