Biyani Times

नए साल में युवाओं को 2 हजार नौकरियों का तोहफा

जयपुर। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं को नए साल में सरकार की ओर से बाबू बनने का मौका दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक सरकार 2017 के जनवरी-फरवरी में करीब 2000 हजार से ज्यादा कनिष्ठ लिपिक के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य अधीनस्थ सेवा और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से ये भर्तियां की जाएंगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आयोग जनवरी या फरवरी के पहले सप्ताह में ही एलडीसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा। जिनमें मंत्रालयिक सेवा के लिए 300 पदों के साथ ही कृषि मंडियों के लिए 750 एलडीसी भर्ती की सिफारिश आयोग के पास पहुंची है। राज्य अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष आर के मीणा के मुताबिक एलडीसी के करीब 2000 पदों की भर्ती की जानी है। जिनमें 1 हजार पदों की अभ्यर्थना आयोग को मिल चुकी है। वहीं शेष भी जल्द ही आयोग के पास आ जाएगी।

 

Exit mobile version