जयपुर । केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस-2018 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 3 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है। महानिदेशक पुलिस ओ पी गल्होत्रा ने राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाले तीनों पुलिस कर्मियों एवं पुलिस पदक प्राप्त करने वाले 12 पुलिस कर्मियों को बधाई दी है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध पंकज कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण खींव सिंह भाटी, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था जयपुर में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर दयाल स्वामी एवं पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर के हैड कांस्टेबल रेवंताराम को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है।