Biyani Times

अगले सत्र से 10 वीं बोर्ड परीक्षा होगी अनिवार्य

नई दिल्ली।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में अगले सत्र से दसवीं का बोर्ड अनिवार्य हो जाएगा। सीबीएसई की फैसला लेने वाली गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को बदलाव संबंधी फैसले पर मुहर लगा दी। इस बदलाव को 2017 की परीक्षा में लागू नहीं किया जाएगा। नए बदलाव के तहत पहली परीक्षा मार्च 2018 से होगी। कुल अंकों का 80 फीसदी हिस्सा बोर्ड परीक्षा पर और 20 फीसदी हिस्सा इंटरनल एसेसमेंट पर आधारित होगा। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा 2017-18 से फिर से शुरू होगी । साल 2009  में कन्टीन्यूअस एंड कोन्प्रेहेंसिव एवल्यूएशन शुरू होने के बाद 2011 से बोर्ड ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा को व्यकल्पिक कर दिया था। इसके बाद सीबीएसई ने सर्वे किया था जिसमें ज्यादातर ने सहमति जताई की दसवीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होनी चाहिए।

Exit mobile version