Biyani Times

एवीएशन इंडस्टरी मै बढ़ रही है नोकरिया,लेकिन कॉम्पटिशन भी ज्यादा

पिछले तीन चार वर्षो की मंदी के बाद देश की  एवीएशन इंडस्टरी की हालत  अब सुधर रही है ।

नई एयरलाइन कंपनीया शुरू होने वाली है । कंपनिया बड़े पैमाने पर नियुकतिया की तैयारी

कर रही है। इंडस्टरी में नोकरी के अवसर बढ़ रहे है , लेकिन प्रतियोगीता भी ज्यादा है ।

भारत फिलहाल दुनिया का नोवा सबसे बड़ा सिविल एवीएशन मार्किट साइज 16 अरब डॉलर

का है । रिपोर्ट के अनुसार देश का एवीएशन मार्किट 2020 तक दुनिया का तीसरा और 2030

तक दुनिया का सबसे बड़ा एवीएशन मार्किट होगा । टैक्निकल डिपार्टमेंट और कमेर्शेयल पायलट

के लिए  शुरूआती पेकेज 40 हज़ार से  80 हज़ार रु.प्रति  माह तक हो सकता है ।

Exit mobile version