Biyani Times

आईपीएल 2018 के सबसे महंगे खिलाडी विराट

आईपीएल के 11 वें सीजन की नीलामी से पहले अलग -अलग के नाम जारी किए है। आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स,सरफराज खान और विराट कोहली को शामिल किया है। इसके साथ ही  फ्रेंचाइजीयों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों   को दी जाने वाली सैलरी का भी खुलासा कर दिया है। जिसमे विराट कोहली को 17 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाएगी। जिससे की विराट आईपीएल के  इतिहास में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले  खिलाडी बन गए है।

  

Exit mobile version