नई दिल्ली। भारतीय सेना ने आईआईटी गांधी नगर के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत सेना जल्द ही आईआईटी गांधीनगर में शोध और विकास ईकाई की स्थापना करेगी। शोध ईकाई फेकल्टी एंड रिसर्च स्टूडेंट के साथ काम करेगी और भारतीय सेना से संबंधित समस्याओं और उनके निदानों पर अपनी राय देगी। इस समझौते के अनुसार आईआईटी गांधीनगर और भारतीय सेना के बीच कई अन्य क्षेत्रों में भी साथ काम करने की योजना है। सेना ने कहा है कि वह समय समय पर आईआईटी गांधीनगर के छात्रों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित करवाएगी और लेक्चर्स में भी सेना के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
आईआईटी गांधीनगर में बनेगा सेना का शोध केन्द्र
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2017/01/phpThumb_generated_thumbnail.jpeg)