जयपुर। आम लोगों को राहत देते हुए बैंकों ने पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1 फीसदी मर्चेंट डिस्काउंट रेट लेने वाले फैसले को 13 जनवरी तक टाल दिया है। केन्द्र के तेल मंत्रालय की अपील के बाद बैंकों ने यह फैसला किया है। इससे पहले एचडीएफसी समेत कई बैंकों के 9 जनवरी से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लेनदेन पर 1 फीसदी एमडीआर बढ़ाने का नोटिस पेट्रोल पंप डीलर्स को भेजा था। जिससे पेट्रोल पंप डीलर्स नाराज हो गए थे और उन्होंने सभी बैंकों क्रेडिट – डेबिट कार्ड को अस्वीकार करने का एलान कर दिया था। ई ट्रांजेक्शन को बढावा देने के लिए सरकार ने उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल की खरीद पर एमडीआर से छूट दी थी। लेकिन नोटबंदी के 50 दिनों के बाद बैंकों ने एमडीआर का भार पेट्रोल पंप डीलर्स पर डाल दिया । गौरतलब है कि देश में विभिन्न कंपनियों के करीब 56,190 पेट्रोल पंप हैं। इस मामले पर एआईपीडीए के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा है कि ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(एआईडीपीए) की तेल मंत्रालय से बात हुई है। खुद केन्द्रीय मंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप कर एमडीआर में बढोतरी 13 जनवरी तक टालने को कहा है। जिसके बाद एआईपीडीए ने भी अपना विरोध 13 जनवरी तक टालने का निर्णय किया है। अब संगठन का अगला फैसला 14 जनवरी को होगा।
चलते रहेंगे पेट्रोल पंपों पर डेबिट-क्रेडिट कार्ड
