Breaking News
Home / News / India / डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार देगी एक करोड़ तक के इनाम

डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार देगी एक करोड़ तक के इनाम

नई दिल्ली। सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 340 करोड़ रूपए के बजट से उपभोक्ता और कारोबारियों को दैनिक, साप्ताहिक और एक बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ  कांत ने जानकारी दी है कि 100 दिन तक पंद्रह हजार ग्राहकों को प्रति दिन 1000 रूपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा 14 अप्रेल 2017 को तीन मेगा ड्रॉ निकाले जाएंगे । जिसमें जीतने वालों को एक करोड़, 50 लाख और पच्चीस लाख रूपए तक इनाम के रूप में दिए जाएंगे। यह योजना यूएसएसडी, आधार कार्ड के माध्यम से होने वाले डिजिटल भुगतान,यूपीआई और रूपए कार्ड से होने वाले पेमेंट पर लागू होगी। ये लक्की ग्राहक योजना क्रिशमस से अंबेडकर जंयती तक चलेगी।

 

Check Also

बियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का हुआ आयोजन

Share this on WhatsAppबियानी लॉ कॉलेज में इंट्रा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app