Breaking News
Home / Bhakti / रात में भी शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा

रात में भी शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा

कटड़ा। बीते दो दिन लगातार बारिश के चलते श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा रात के समय वैष्णो देवी यात्रा स्थगित की गई थी, जिसे सोमवार को शुरू कर दिया गया। हालांकि सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, इसके बावजूद बोर्ड प्रशासन ने रात के समय वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू करने का फैसला लिया।

सायं छह बजे तक करीब चौदह हजार श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिवार सहित भवन के लिए रवाना हो चुके थे। उधर इस मार्ग पर जगह-जगह हुए भूस्खलन व जमा हुए मलबे को लेकर सोमवार को भी बोर्ड प्रशासन ने बैट्री कार सेवा स्थगित रखी। वहीं हेलीकॉप्टर सेवा पांचवें दिन भी बंद रही।

त्रिकुट पर्वत पर दिनभर छाई धुंध के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। बिगड़े मौसम के चलते बोर्ड प्रशासन ने पिछले भूस्खलित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन दल सहित कर्मियों को तैनात किया है। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं को पूरी सावधानी के साथ अपनी यात्रा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Check Also

रामलला के दर्शन में उमड़ी भक्तो की भीड़, पहले दिन करीब 5 लाख लोगों ने किए दर्शन

Share this on WhatsAppअयोध्याः 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के कपाट …

Gurukpo plus app
Gurukpo plus app